
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक गंभीर हो स्थिति। घायल की पहचान निवासी मुडीसेमर के कमलेश यादव पुत्र चंद्रिका यादव के
रूप में हुई है। घटना सुबह 10.30 के समय की है, जब कमलेश उमेश जायसवाल के इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पास खड़ा था
कचनरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार काली स्कार्पियो ने कमलेश को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कमलेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रैफर कर दिया है चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक बताया है। वही घटना स्थल पर उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी की नम्बर प्लेट गिरी मिली है। पुलिस को सूचना दे दी गई है जिसकी विधिक कार्रवाई की जा रही है।