Homeबड़ी खबरेताजा खबरविण्ढमगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

विण्ढमगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

विण्ढमगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

सोनभद्र पुलिस द्वारा अपराधियों के रोकथाम हेतु लगातार अभियान।

सोनभद्र अधिक्षक के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट नेतृत्व मे विण्ढमगंज द्वारा मुखविर की सुचना पर अपहरण से संबंधित प्रकरण में अपहृत को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की की गई। तथा अभियोग से संबंधित अभियुक्त नंदू अगरीया पुत्र बालचंद अगरीया निवासी कैलान थाना भवनाथपुर जिला गढवा झारखंड को विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा शुक्रवार को लगभग सुबह सात बजे गिरफ्तार करके मा0 न्ययालय भेज दिया गया है।

गिरफतार करने वाली टिम

उपनिक्षक शेष नारायण पांडेय, कांस्टेबल फिरोज खान, कांस्टेबल भूपेंद्र पांडे,म0 कांस्टेबल आराधना यादव थाना विण्ढमगंज पुलिस शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular