Homeबड़ी खबरेताजा खबरधूमधाम से मनाई गई बाबा चौहरमल की जयंती।

धूमधाम से मनाई गई बाबा चौहरमल की जयंती।

धूमधाम से मनाई गई बाबा चौहरमल की जयंती

विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा में बाबा वीर चौहरमल जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान एवं संचालन सुर्य प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। मौके पर अनेकों बुद्धिजीवी और समाजसेवी एवं शिक्षित लोगों ने सर्वप्रथम बाबा वीर चौहरमल के चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें नमन करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।साथ ही अतिथियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया मौके पर रामनरेश पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा वीर चौहरमल ने पूरा जीवन सामाजिक उत्थान के लिए संघर्ष कर समर्पित किया।उनके जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।वही बाहर से आए हुए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित लोग झूमने लगे वही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी संजय गोंड, भाजपा नेता बिनोद सिंह रामविचार गौतम ,संदिप राजेश रावत,पासवान समाज विंढमगंज के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान,उपाध्यक्ष डॉ राकेश पासवान,मनिष पासवान कोषाध्यक्ष गिरवर पासवान, संचालक सूर्य प्रकाश सिंह, मनीष पासवान, सदस्य नीतीश श्रवण ,अनिल, बृज किशोर ,कृपाशंकर ,कृष्ण,मनोज ,मुंशी,हीरालाल ,दीपक, कुणाल बेदर्दी,साजन, बिजेंदर देव कुमार , रामचंद्र,राधेश्याम सियाराम, मुन्ना पासवान सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular