
नवरात्रि सकारात्मकता एवं खुशहाली का त्योहार महाप्रबंधक।
बीजपुर,सोनभद्र।
रिहंदेश्वर महादेव मंदिर एनटीपीसी, रिहंदनगर में नवरात्रि के प्रथम दिन पूरे विधि-विधान से घट स्थापित कर पूजन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय असाटी एवं वर्तिका महिला मंडल की उपाध्यक्षा नीलू असाटी ने भी विधिवत मां दुर्गा एवं श्री सीताराम विग्रह की पूजा अर्चना की। संजय असाटी ने कहा कि नवरात्रि सकारात्मकता एवं खुशहाली का त्योहार है। वर्तिका महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती नीलू असाटी ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करके भक्त आत्मशुद्धि प्राप्त करते हैं। यह त्योहार हमें भक्ति और संयम का संदेश देता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि में माता रानी का धरती पर आगमन होता है और वे भक्तों का दुःख और संताप दूर करती हैं।
मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आज से छः अप्रैल तक मंदिर प्रांगण में चंडी पाठ एवं रामचरितमानस पाठ चलता रहेगा। विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की धार्मिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
आज के पूजन के यजमान मंदिर समिति के महासचिव श्री प्रमोद द्विवेदी तथा अवनीश पांडे सपत्नीक रहे। सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं।