
नवरात्र पर पीस कमेटी की बैठक हुई।
सोनभद्र के विण्ढमगंज थाना परिसर पर आगामी रमजान, ईद, व चैत्र नवरात्रि के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में रामनवमी सेवा समिति धर्म गुरुओं, क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों के साथ पीस कमेटी कि मीटिंग की गई और क्षेत्र में शांति पूर्वक अपना त्यौहार मनाए इसकी अपील सभी लोगों से थाना प्रभारी ने किया है। इस मौके पर रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश रावत ने बताया कि कस्बे में महावीरी झंडा समेत में रोड व गलियों में भगवा झंडा, तिलंगी लगाया जाता है साथ ही साथ नवमी के दिन सैकड़ो महावीर झंडा के साथ युवाओं की टोली डंडा खेलते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचाते हैं तत्पश्चात लोग अपने-अपने घरों को जाते हैं इस मौके पर संजय कुमार गुप्ता, राम प्रसाद यादव ,आनंद कुमार जायसवाल ,मनीष कुमार ,रामसेवक राजेश कुमार शर्मा, खुशीहाल यादव ,जोगिंदर सिंह भगवान दास ,एजाज आलम ,ताज मोहम्मद ज्वाला प्रसाद सेककार अहमद नंदकिशोर गुप्ता, बुदेल चौबे ,रामचंद्र ,दिनेश कुमार यादव, लव कुश चंद्रवंशी, उज्जवल केशरी, जीतेंद्र शर्मा,महेंद्र प्रसाद यादव ,अनिल कुमार यादव ,अरविंद कुमार यादव ,अशोक कुमार जायसवाल ,सुमित मौजूद थे