Homeबड़ी खबरेताजा खबर46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर में संभल की एसडीएम वंदना...

46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर में संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने पहुंचकर हनुमान जी और शिवलिंग के दर्शन की।

संभल : 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर में संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने पहुंचकर हनुमान जी और शिवलिंग के दर्शन किए। इस दौरान एसडीएम ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य कर रहे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।मंदिर के चारों तरफ, मंदिर के अंदर, मंदिर के गेट पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं जिनका मॉनिटर पुलिस स्टेशन और एसपी कार्यालय से होता रहेगा!मन्दिर में पुजारी को 24000 रू मासिक वेतन के रूप में देने की घोषणा भी डीएम ने की है।अब आसपास के हिन्दुओं की बारी है मंदिर में प्रतिदिन जाकर हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए!जय हो महाराज जी

RELATED ARTICLES

Most Popular