
हनुमत जयंती धूमधाम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12/04/2025 को मनाई जाएगी।
सोनभद्र से जितेन्द्र प्रसाद
विण्ढमगंज सोनभद्र/उत्तर प्रदेश और झारखंड बार्डर पर स्थित हनुमान मंदिर के कलयुग के प्रभावशाली देवता हनुमान जी की जय भक्तों के सभी संकट को दूर करने वाले संकट मोचन जय की जय हो ।
सभी भक्तों एवं जन समुदाय को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि दिनांक 12 /4 /2025 दिन शनिवार को हनुमत जयंती है जिसको बड़े धूमधाम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारा एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने की संभावनाएं हैं जिसमें आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग दिनांक10/4/2025 दिन गुरुवार को समय सायं 7.30 पर मंदिर महावीर हनुमान मंदिर विण्ढमगंज सोनभद्र
के प्रांगण में आकर कार्यक्रम की की रूपरेखा तैयार करने की कृपा करें खास करके सभी गांव के छोटे-बड़े समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी जो की सनातन धर्म से संबंधित है सभी लोग आए सभी लोगों का स्वागत हैl llजय श्री रामll
आज्ञा से
पंडित आनंद कुमार द्विवेदी
हनुमान मंदिर विण्ढमगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश