
लखीमपुर/युवा कल्याण विभाग जनपद लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग ( UPRSL)के अंतर्गत विकासखंड गोला के स्वर्गीय राजेंद्र की स्मारक स्टेडियम में 02 दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ हनुमान प्रसाद मिश्र खंड विकास अधिकारी गोला द्वारा फीता काटकर किया गया ।मुख्य अतिथि व निर्णायको का स्वागत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधीर सिंह द्वारा बैच , कैप, मोमेंटो व अंगवस्त्र भेट कर किया गया ।मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्धोधन में खिलाड़ियों को अनुशासित रहकर खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने तथा इस मंच से ग्रामीण अंचल में छिपी खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा जिससे वो अपने गांव व देश का नाम रोशन कर सके तथा सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहकर उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें। जीवन एक कला है इसका मुख्य अंग खेल है जिससे आपस में सहभागिता एवं समन्वय की भावना का विकास होता है। प्रतियोगिता का आयोजन 03 वर्गो सबजूनियर,जूनियर ,सीनियर आयु वर्ग में बालक व बालिका श्रेणी की कुल 08 खेल विधाओं यथा एथलेटिक्स,कबड्डी,कुश्ती,
भारोतोलन,फुटबॉल,जूडो, बैडमिंटन,वॉलीबाल में कराया गया।उक्त खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि द्वारा जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ का आगाज हरी झंडी दिखाकर किया गया।इस अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व गणमान्य जन उपस्थित रहे, मुख्य निर्णायक की भूमिका में
रन स्पोर्ट्स कोच आविद , अमन कुमार अभिषेक आयान खान गोला, शचींद्र नारायण दीक्षित मोहम्मदी तथा सहयोगी के रूप में बांकेगंज से रवि प्रकाश, गोला से रामलखन वर्मा, विद्याशंकर वर्मा ,संदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । सब जूनियर बालिका वर्ग की 100 मी दौड़ में ऊषा देवी,जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में डॉली वर्मा,सीनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शिवांशी, सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जुगनेश,जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शिव पूजन,सीनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग फुटबॉल में रन स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम विजेता, जूनियर बालक वर्ग फुटबाल में गोला क्लब की टीम विजेता,सीनियर बालक वर्ग फुटबॉल में रन स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम विजेता रही। कबड्डी बालक वर्ग सीरियर में साहबगंज की टीम,जूनियर में कृषक समाज इंटर कॉलेज की टीम, सब जूनियर में गोला स्टेडियम की टीम विजेता रही। कबड्डी बालिका वर्ग में सीनियर व जूनियर में गोला स्टेडियम की टीम , सब जूनियर वर्ग में कृषक समाज इंटर कॉलेज की टीम विजय रहीं । वॉलीबॉल बालक वर्ग जूनियर में गोला की टीम विजय व सीनियर में गणेशपुर की टीम विजय रही। वॉलीबॉल बालिका वर्ग सब जूनियर में कृषक समाज इंटर कॉलेज की टीम वह सीनियर में गोला स्टेडियम की टीम विजय रही। लंबी कूद बालिका वर्ग की सब जूनियर में शिफा, जूनियर में रोली मित्रा ,सीनियर में शिवांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग सीनियर आयु वर्ग में अभिषेक वर्मा, जूनियर में प्रीतम कुमार , सब जूनियर में शरद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन एकल बालक वर्ग सीनियर में अंकित कुमार, जूनियर में हर्षित पांडे, सब जूनियर में उदय प्रकाश मिश्रा युगल सीनियर वर्ग में अभय कश्यप, अंकित मिश्रा की जोड़ी, जूनियर वर्ग में प्रशांत दीक्षित व हर्षित पांडे की जोड़ी सबजूनियर वर्ग में अभिषेक व उदय प्रकाश मिश्रा की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । भाला फेंक सीनियर बालक वर्ग में सोनू प्रथम, सूबेद खान द्वितीय व समीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विकासखंड पर प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को जनपद स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिता दिनांक 2, 3 व 04 जनवरी 2025 को लालपुर स्टेडियम लखीमपुर में प्रस्तावित है।