
समाज के दण्ड देने पर कसूरदार ने किया कान धरके उठक बैठक।
सोनभद्र के चोपन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरछ के सतदुवारी मार्केट में स्थित मुर्गा दुकान के संचालक मनोज गुप्ता पुत्र गोखूल गुप्ता ने 22/12/2024 दिन रविवार को सतदुवारी मार्केट में महुआ के दारू पीकर खुलेआम मुर्गा काटने वाला गंडासी लेकर भाज रहा था तभी सतदुवारी के सम्मानित गाव के समाज के लोगों ने सोमवार के दिन सतदुवारी शिव मंदिर पर बैठक करके इस विषय पर चर्चा करते हुए मनोज गुप्ता पुत्र गोखूल गुप्ता को बुलाकर पुछ ताछ किया गया तब मनोज गुप्ता ने अपना गलती स्वीकार करते हुए सभी समाज के बिच मुर्गा काटने वाला गंडासी को लाकर जमा किया और कहा की हम से गलती हो गया है समाज हमको जो सज़ा देंगें हमें मंजूर है। तब मनोज गुप्ता को समाज के द्वारा समाजिक दण्ड सभी समाज के समकक्ष पचिस बार कान धरके उठक बैठक और आर्थिक दण्ड दिया गया। और मनोज गुप्ता ने सभी समाज को लिखित दिया की हम ऐसा पाएंगे तो हमारे ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
सोनभद्र से जितेन्द्र प्रसाद की रिपोर्ट