
विष्णु महायज्ञ कराने को लेकर एक विशेष बैठक।
ऊं भगवते् वासुदेवाय नम:?बड़े हर्ष और भक्ति भाव से आप सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासी को सूचित किया जा रहा है ।
सोनभद्र के विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार के मलिया नदी के तट पर स्थित श्री मालेश्रर महादेव मंदिर हरनाकछार के प्रांगण में आज दिनांक 22 /12/2024 दिन रविवार विष्णु महायज्ञ कराने को लेकर एक विशेष बैठक रखा गया है जिसमें आप सभी का श्रद्धालू भक्तों को उपस्थिति होना अनिवार्य है। अतः आप सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासी से आग्रह है कि दिनांक 22 /12/2024 दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे श्री मालेश्वर महादेव मंदिर हरनाकछार पर समय से पहुंच कर अगामी विष्णु महायज्ञ को सफल बनाने में अपना अहम योगदान कर सफलता के दिशा में अपना, अपना मत प्रदान करें। इस विष्णु महायज्ञ में समस्त कार्यक्रमों का आयोजन महंत श्री श्री 108 बाबा मनमोहन दास जी की अगुआई में होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें प्रमुख सहयोगी होंगे श्याम नारायण सोनी, यदुनाथ प्रसाद यादव पूर्व ग्राम प्रधान, देवकुमार प्रसाद गुप्ता, भगवान दास वर्मा, नंदकिशोर सोनी, मंदिश यादव, श्रीं राम साहू ,अशोक गुप्ता, बबलू गुप्ता, उमेश यादव, सन्तोष यादव, हरदेव गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, भाग्यनारायण गुप्ता संजय यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी, अवधेश चंद्रवंशी, अखिलेश गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, मुन्ना यादव, अरविंद चंद्रवंशी, रंजन गुप्ता, कामता गुप्ता,मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित अरविंद दुबे सहित आप सभी का प्रमुखता इस विशाल विष्णु महायज्ञ को सफल बनाने में आपको अहम स्थान प्रदान करता है। जिसमें आप सभी शामिल होकर होने वाले विष्णु महायज्ञ के समस्त कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर पुण्य की भागी बने। और अपना जीवन धन्य करें। साधुवाद।सोनभद्र से
जितेन्द्र प्रसाद की रिपोर्ट