
विंढमगंज में बीर बाबा चौहरमल जयंती मनाने को लेकर तैयारी पुर्ण
विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा शिव मंदिर के पास बाबा चौहरमल की जयंती 4 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जयंती समारोह शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे राह् पूजा एवं ध्वज रोहण तथा प्रसाद वितरण होगा जिसमें 2 अप्रेल वेदी पूजा,3 अप्रेल
बड़ा पूजा और 4 अप्रैल को धूमधाम धाम से बाबा चौहरमल कि जयंती मनाई जाएगी दोपहर 01 बजे अतिथियो का सम्मान समारोह बाहर से आए हुए कलाकार द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुती जिसमें बिहार एवं झारखंड के नामी एवं प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र पासवान ग्राम प्रधान धरती डोलवा अध्यक्ष राकेश पासवान ,कृपा शंकर पासवान ,कृष्णानंद पासवान, देव कुमार पासवान अमेरिका पासवान ,गोपीचंद पासवान ,गिरवर पासवान मुन्ना पासवान, सहित अन्य लगे हैं।