
राम जानकी मंदिर अखाड़ा पर राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
मां काली मंदिर पर नवमी के अवसर पर विशाल भ
सोनभद्र के उत्तर प्रदेश और झारखंड बॉर्डर पर स्थित राम मंदिर जानकी अखाड़ा पर बाबा मनमोहन दास तथा उनके शिष्य वेद मोहनदास तथा पुजारी हृदयानंद के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत नवमी तिथि को राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूर्व में 9 दिन नवरात्र में राम मंदिर के परिसर में नवाह परायण रामचरितमानस का पाठ तथा दुर्गा सप्तशती नवदुर्गा पाठ रात्रि में सतत 9 दिन तक रामचरितमानस का आए हुए विद्वान प्रवचन करता के द्वारा प्रवचन सुनाया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा भगवान राम के चरित्र को अपने में साद किया इसी क्रम में आज नवमी तिथि को ठीक 11 बजे सैकड़ो की संख्या में लोग मंदिर परिसर में पहुंचकर सुंदरकांड का पाठ हुआ 12:00 बजते ही भगवान राम की स्तुति और उनका जन्म होते ही पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण में जय श्री राम के नारे लगने लगे वहीं आए हुए महिला मंडलियों ने भगवान राम के जन्मोत्सव में पारंपरिक एक से बढ़कर एक सोहर तथा गीत की प्रस्तुति की लला की जन्म सुनी आई कौशल्या मैं दे दो बधाई… रामचंद्र लीहले जन्मवा हो रामा चैत महीनवा… तथा राम मंदिर के प्रांगण में महावीर झंडा का स्थापना किया गया साथी इस राम जन्मोत्सव में पहुंचे सभी लोगों ने महाप्रसाद को अभी ग्रहण किया इस मौके पर क्षेत्र के सभी राम भक्त उपस्थित रहे।
चैत्र नवरात्र के रामनवमी को मां काली मंदिर के प्रांगण में काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी के नेतृत्व में दोपहर 12:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालु भक्त उस महाप्रसाद को ग्रहण किया इस मौके पर समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।