
फुटबॉल लीग मैच के चौथे दिन एलेबन स्टार ने 1_0से युवा स्टार को हरा कर अगले चक्र में।
सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत राजा बरियार शाह खेल मैदान महुली में चल रहे क्षेत्रीय फुटबॉल लीग मैच के चौथे दिन एलेबन स्टार ने युवा स्टार को 1गोल से हरा कर 6अंक के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया।वही दूसरा मैच दुद्धी और भवानी क्लब के बीच खेला गया लेकिन दोनो टीम अंतिम समय तक गोल करने के जोर आजमाइश करते रहे लेकिन कोई भी गोल नही कर सके।इस तरह महुली ए 4अंक ,दुद्धी ए 4अंक,एलेबान स्टार छः अंक के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया।मैच के रेफरी कमलेश विश्वकर्मा, व नंदकिशोर के किया।मैना द मैच का पुरस्कार इलेवन स्टार महुली के खिलाड़ी नवीन कुमार को दिया गया।