
यादव समाज के द्वारा बाबा वीर कुंवर की गई पूजा अर्चना
भवनाथपुर।प्रखंड के कैलान में बाबा वीर कुंवर का यादव समाज के द्वारा पूजा अर्चना की गई। मुख्य पुजारी रामधनी यादव ने पूजा कराया गया।उन्होंने बताया यादव समाज के लोग इस उद्यान पूजा को पूरे देश में धूमधाम से मनाते हैं। पूजा के अवसर पर 24 घंटे का जागरण का भी कार्यक्रम हुआ।इस दिन बाबा के स्थान पर ही मुख्य रूप से जाउर, जो दूध का बना होता है, उसका प्रसाद के रूप में वितरण किया जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि हम सभी के पूर्वज इस पूजा को महान पूजा के रूप में मानते आए हैं, यादव समाज के लिए यह पूजा धरोहर के रूप में जिसे हम सभी को संजोग कर रखने की जरूरत है। इस मौके पर श्याम बिहारी यादव, विजय यादव,हरिहर यादव,नन्हक यादव,सुरुज यादव मानिक यादव, विनोद यादव, बालमुकुंद यादव, बंशीधर यादव, काईल यादव, मनोज यादव, जगदीश यादव,राम गणेश यादव, मेघनाथ यादव, अम्बिका यादव, नन्द कुमारयादव, भुनेश्वर यादव, बिरबल यादव, हरि यादव, ओम प्रकाश यादव, उमेश यादव, पलकू यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।