
मुडीसेमर रामनवमी समिति की हुई बैठक
विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर में रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश यादव मुडीसेमर में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाने के लिए रामनवमी पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया और ओम प्रकाश यादव को अध्यक्ष बनाया जे मौर्या कोषाध्यक्ष मुकेश मौर्य व विजय कुशवाहा संरक्षक डॉक्टर राकेश पासवान मनोज पासवान व संचालक उपेंद्र पासवान संजय कुशवाहा तथा मीडिया प्रभारी नितेश पासवान सदस्य कमलेश यादव, श्रवण पासवान, दिलीप,अरूण, छोटो, राधेश्याम, मनीष, को बनाया गया है
इस वर्ष भी रामनवमी के त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार धूमधाम से मनाने को लेकर मंगलवार को रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें दर्जनों लोग मौजूद थे।