
मिर्जापुर के पूर्व विधायक के द्वारा फीता काटकर पेट्रोल पंप का किया गया उद्घाटन।

सोनभद्र के विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार मे स्थित एन एच उन्तालीस पर आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 को अनीता फिलीग स्टेशन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का प्रोप्राइटर धर्मेंद्र कुमार सिंह और मनैजर संजय कुमार यादव के नेतृत्व में सभी सम्मानित ग्राम वासी और क्षेत्रवासियों की उपस्थिति मे चुनार मिर्जापुर के पूर्व विधायक जगदम्बा सिंह पटेल के शुभ हाथों से फीता काटकर अनीता फिलीग स्टेशन पैट्रोल पंप का किया गया उद्घाटन और उनके सहयोगी शुभम सिंह मैनेजर रिटेल सेल इंडिया कॉरपोरेशन ,सत्येंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, विण्ढमगंज इंडियन बैंक मुख्य प्रबंध अलख नारायण और इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक राजरतन , हरनाकछार पूर्व ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव, एडवोकेट विनोद सोनी हरनाकछार इंडियन बैंक बी सी मैनेजर विनोद कुमार गुप्ता बुटवेढवा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उदय कुमार जायसवाल, घिवही पूर्व प्रधान रामनारायण शर्मा, लूबी मोटर सर्विस सेंटर के प्रोपराइटर युगल किशोर गुप्ता, राजेश गुप्ता, ललन गुप्ता, बबलू जायसवाल, बंशीधर भारती इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
सोनभद्र से जितेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट