Homeबड़ी खबरेताजा खबरभीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

विंढमगंज सोनभद्र/ विंढमगंज क्षेत्र के अलग स्थानों से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।शोभायात्रा बुटवेढवा से शुरू होकर सलैयाडीह, मुडीसेमर, पटेलनगर, धूमा, मेदनीखाड भरत मोड़ केवाल ,घिवही हरनाकक्षार और कोन मोड़ से होते हुए भारतीय इंटरमिडिएट खेल मैदान पहुंचा। वही फुलवार से भी शोभा यात्रा पहुंचा सभी क्षेत्र के शोभा यात्रा भारतीय इंटरमीडिएट खेल मैदान में पहुंचे और यही से समाप्त किया। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी शेषनाथ पाल जवान सहित तैनात रहे।समर्थकों ने बाबा साहब के गीतों पर नृत्य किया और “बाबा साहब अमर रहे” के नारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में आयोजित सभा में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सभी समाजों को सम्मान और अधिकार दिलाए। उनके द्वारा लिखे गए संविधान ने भारत में मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी, जिसका सम्मान पूरा विश्व करता है।इस मौके पर अमरेश भारती आजाद समाज पार्टी,मुन्ना लाल गौतम, सुरेंद्र पासवान,ओम रावत, सुरेंद्र गौतम (बामसेफ) प्रधान,राजकुमार भारती, ललन , सुनील कुमार भारती, राजेश रावत बामसेफ संयोजक,प्रमोद भारती,नंदलाल भारती, त्रिभुवन भारती,मंजेश, सत्यानंद कुमार ,अनिल,सुभाष भारती, बाबू लाल, गुड्डू, संतोष गोंड, जितेंद्र, राधेश्याम सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular