फुटबाल लीग मैच के दूसरे दिन दुद्धी चार अंक तो महुली दो अंक के साथ अगले चक्र में ।
महुली सोनभद्र_सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली में चल रहे क्षेत्रीय फुटबाल लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच डीएफसी दुद्धी और महुली बी के साथ खेला गया जिसमे दुद्धी के सन्नी ने 9वे मिनट में पेनल्टी शूट से एक गोल कर अपने टीम को एक अंक के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया।वही दूसरा मैच छत्रपति शिवाजी महुली व दुद्धी बी के साथ खेला गया जिसमे दोनों टीमें अंतिम दम तक अपना जोर आजमाइश करते रहे लेकिन गोल नही कर सके दोनो टीम बराबरी पर रहे।इसके तुरंत बाद तीसरा मैच युवा क्लब महुली व महुली सी के बीच खेला गया जिसमे पहले हाफ के 13मिनट में ही युवा क्लब महुली के अभिरंजन ने एक गोल कर टीम को 1_0से अगले चक्र में प्रवेश कराया। प्रथम मैच के रेफरी कमलेश विश्वकर्मा ,दूसरे मैच के रेफरी राजनाथ गोस्वामी,तीसरे मैच के रेफरी राकेश कुमार कन्नौजिया ने किया।वही मैना द मैच का पुरस्कार दुद्धी के सन्नी व महुली के अभिरंजन को ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल के हाथो दिया गया।इस मौके पर पंकज गोस्वामी,विजेंदर कुमार, नन्द किशोर,के साथ ग्राम उपस्थित थे।