Homeबड़ी खबरेताजा खबरपत्रकार ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या का प्रयास।

पत्रकार ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या का प्रयास।

पत्रकार ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या का प्रयास।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सीएम योगी से पूरे प्रकरण के जांच की मांग की है.उत्तर प्रदेश के इटावा में एक पत्रकार आशु चौहान ने अधिकारियों की लगातार अनदेखी और न्याय न मिलने से परेशान होकर कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या का प्रयास किया। पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश कर रहे पत्रकार को मौके पर मौजूद लोगों ने रोक लिया और तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को पत्रकार आशु चौहान अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे। उनकी शिकायत एक महीने पहले महेरा चुंगी पर राशन डीलर से हुए झगड़े और उसके बाद हुई मारपीट से जुड़ी थी। इस मामले में उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद आशु ने एसडीएम और एडीएम को भी कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी।सोमवार को जब उन्होंने एडीएम से मुलाकात की, तो उन्होंने मदद करने के बजाय कहा कि जिला फूड ऑफिसर से बात करें। अधिकारियों की इस बेरुखी और न्याय की अनदेखी से आहत होकर आशु चौहान ने आत्महत्या करने की कोशिश की।अस्पताल में भर्ती पत्रकार आशु चौहान ने बताया कि वह अधिकारियों से न्याय की उम्मीद लेकर बार-बार गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने मांग की है कि उनके साथ अभद्रता और मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।यह घटना अधिकारियों की कार्यप्रणाली और शिकायतों के प्रति उदासीन रवैये पर सवाल खड़े करती है। पीड़ित पत्रकार का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, उनकी लड़ाई जारी रहेगी।वहीं भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की उत्तर प्रदेश इकाई उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular