Homeबड़ी खबरेताजा खबरधूमधाम से मनाई गई महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती।

धूमधाम से मनाई गई महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती।

धूमधाम से मनाई गई महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती।

बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित कल्याण केंद्र में बुधवार को मालवीय मिशन के तत्वावधान में एनटीपीसी सीएसआर के सहयोग से महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम मुख्यअतिथि संजय असाठी महाप्रबंधक ओएंडएम विशिष्ट अतिथि कृष्णकली सिन्हा उपाध्यक्ष महिला मंडल व नीलू असाठी अपने सह अतिथि संजय खेड़ा अपर महाप्रबंधक व अंकुर खरे अध्यक्ष मालवीय मिशन के साथ मां सरस्वती और मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत कराया। इसके बाद मालवीय मिशन द्वारा संचालित विद्यालय में अध्यानरत आस पास के ग्रामीण बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमो की प्रस्तुति कर दर्शकों का दिल जीत लिया इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे लघु नाटक के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि असाठी ने अपने सम्बोधन में मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय मिशन शिक्षा के रूप में बहुत ही पुनीत कार्य कर रहा और इसके द्वारा आस पास के बच्चों को कोचिंग की सुविधा प्रदान की गई है वह अति प्रसंसनीय है। धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार राय ने किया और कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट श्रीराम यादव ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से एन एस कोरंगा, ग्राम प्रधान डोडहर के पी पाल, रामजी द्विवेदी, मालवीय मिशन के संजय कुमार , राजेन्द्र प्रसाद,रामनिवास यादव,शिवप्रसाद तेजबली के साथ समस्त कार्यकर्ता अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular