Homeबड़ी खबरेताजा खबरट्रांसफार्मर के पास दुकानदारों के द्वारा दुकान के द्वारा घटना दुर्घटना की...

ट्रांसफार्मर के पास दुकानदारों के द्वारा दुकान के द्वारा घटना दुर्घटना की सम्भावना बिजली विभाग मौन।

ट्रांसफार्मर के पास दुकानदारों के द्वारा दुकान से घटना दुर्घटना की सम्भावना बिजली विभाग मौन।

सोनभद्र के विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे एन एच 39 पर लगे ट्रांसफार्मर पर बिजली विभाग के द्वारा किसी प्रकार सुरक्षा नहीं किया गया है और उस ट्रांसफार्मर के पास दुकानदारों के द्वारा टांसफार्मर से सटा कर दुकान लगाया जा रहा है आए दिन घटना दुर्घटना की सम्भावना बना हुआ इस घटना होने से किसी का घर परिवार और बच्चे अनाथ भी हो सकते है।


। जो की बिजली के संविदा कर्मचारी भी बात से अवगत हैं लेकिन सभी लोगों की मिली भगत से टांसफार्मर से सटाकर दुकान लगाया जा है। और नेशनल हाईवे के पूरा पटरी पर ही दुकान लगता है जिससे पैदल चलना मुश्किल है किसी भी समय दुर्घटना को दावत दी जा सकती है
ठिक उसी तरह काली मंदिर के ठीक सामने इंडियन बैंक रोड बिजली के खम्भे को अपने निजी मकान के अन्दर भी किया गया है और बिजली विभाग अपने आंख पर पट्टी बांध कर पड़ी ।
सेल फोन के माध्यम से बिजली विभाग के एस डि ओ से बात हुई तो उन्होने ने कहा कि आप लोग थाने को सुचीत करें हमारे विभाग कुछ नहीं करेगी इस तरह से विभाग के अधिकारी कहेंगे तो आम जनता की क्या होगा और यहां के जनता की सुरक्षा कैसे होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular