
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई रिहन्द में बड़ा खाना एवं भव्य संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
बीजपुर, सोनभद्र , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द ईकाई परिसर के परेड ग्राउंड में बड़ाखाना एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का अयोजन ईकाई प्रभारी उप समादेष्टा प्रदीप कुमार एवं संरक्षिका अध्यक्षा संगीता वर्मा के कुशल नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी रिहन्द परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव एवं अतिविशिष्ट अतिथि उप महानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र -2 प्रयागराज कौशिक गांगुली रहे। कार्यक्रम में अन्य अतिथि मे महाप्रबंधक ओ एण्ड एम संजय आसाठी, कमांडेंट ईकाई विन्ध्यनगर पंकज बलियान, कमांडेंट ईकाई शक्तिनगर गोपाल दत्त, कमांडेंट ईकाई एनसीएल,खिल्लारे एस पी, कमांडेंट ईकाई ओबरा,एस के सिंह रहे। इस कार्यक्रम में अन्य केऔसुब के अधिकारी, थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा मीडिया सहकर्मी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एवं डाक्टर , एनटीपीसी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में केऔसुब ईकाई के परिवारिक बल सदस्यों के परिजनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भव्य प्रस्तुती ने वहां उपस्थित सभी दर्शकों को मोहित कर लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत सभी ने बड़ा खाना का आनंद लिया जिसमें अतिथियों के साथ CISF परिवार के सदस्यों एवं उनके परिवारीजन काफी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में ईकाई के सहायक कमांडेंट आलोक चौधरी द्वारा दूर-दराद से आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञायापित किया गया।