
ब्रेकिंग न्यूज़
अधिकारियों द्वारा नही मिल रहा न्याय
पीड़ित किसान लगा रहा तहसील के चक्कर
जनपद लखीमपुर खीरी के
तहसील निघासन के अंतर्गत ग्रामसभा बथुआ में सुरेंद्र कुमार पुत्र परशुराम ने खेत की पैमाइश के लिए न्यायालय में धारा 24 की गई
न्यायालय में आदेश सुरक्षित होने के बाद भी खेत की पैमाइस मेडबंदी को लेकर कई बार कानूनगो से गुहार लगाई लेकिन सही से नहीं हुई पैमाईस।
आखिरकार कानूनगो क्यों नहीं कर रहे सही पैमाइस किसान कई महीनो से काट रहा तहसील के चक्कर जबकि तहसीलदार साहब से लेकर एसडीएम साहब तक को प्रार्थना पत्र देकर फिर भी नहीं हो पाई सही से पैमाइश। प्राथी के खेत में 42कडी रास्ता चल रहा है और जो रास्ता नकसे मे 60कडी है उसको नसरूदीन ने जोत रक्खा है। शासन प्रशासन तक दर दर भटकने को मजबूर हैं किसान। आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी आदेशों के मंसूबों पर फेर रहे पानी